कलेक्टर महोदय बड़वानी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी ने कस्बा सेंधवा शहर के संवेदनशील मतदान केन्द्र , स्ट्रांग रुम एवं सब जेल सेंधवा का किया दौरा।

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत समाचार

दिनांक 20.01.2023 को कस्बा सेंधवा के आम नगरपालिका चुनाव प्रस्तावित होने से कलेक्टर महोदय बड़वानी श्री शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला ने कस्बा सेंधवा शहर के संवेदनशील मतदान केन्द्र , स्ट्रांग रुम एवं सब जेल सेंधवा का भ्रमण किया । भ्रमण के दौरान श्रीमान कलेक्टर महोदया श्री शिवराज सिंह वर्मा ने एसडीएम ,तहसीलदार से चर्चा कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया, स्ट्रांग रूम को चेक किया एवं मतदान केंद्रों को भी देखा वहीं एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला सर ने एसडीओपी श्री कमल सिंह चौहान एवं टीआई सेंधवा शहर राजेश यादव से चर्चा कर चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जो आदतन अपराधी गुंडा प्रवृत्ति के लोग हैं उनके खिलाफ धारा 110 के तहत कार्रवाई कर उन को एसडीएम कोर्ट से बाउन्ड ओवर कराने के निर्देश दिए एसपी ने एसडीओपी और टी आई को सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगाह रखने के निर्देश दिए कलेक्टर महोदय और एसपी सर के द्वारा सब जेल सेंधवा का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों से चर्चा कर उनका भोजन व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी लेकर उनकी जरूरी आवश्यकता को चेक किया साथ ही सब जेल बैरक में बाथरूम के लिए नल व्यवस्था नहीं होने पर जेलर श्री रघुवंशी को निर्देशित किया कि आप प्रस्ताव बनाकर भेजें जिससे कि समस्या का निराकरण हो सके । एसडीएम महोदय श्री अभिषेक सर्राफ, एसडीओपी महोदय श्री कमलसिंह चौहान, तहसीलदार मनीष पांडे, टी आई राजेश यादव, सीएमओ कमलेश पाटीदार उपस्थित रहे ।

Comments (0)
Add Comment