कलियुग बैठा मार कुंडली जाऊ तो मे कहा जाऊ की तर्ज पर एक बेटे ने अपने ही बाप को उतारा मौत के घाट। कलियुग के बेटे ने लाठी से पीट-पीटकर अपने ही बाप को उतारा मौत के घाट।

भीम प्रकाश बौद्ध भारत समाचार

जी हा हम बात कर रहे है उस सख्त की जिसने इस कलियुग के बेटे की जिसने अपने हि बाप को लट्ठ मार कर उतरा मौत के घाट। यह है पुरा मामला।

झाबुआ-–जिले के लालू डूंगरा गांव में खेती की कमाई को लेकर बाप- बेटे के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने लाठी से पीटकर बाप की हत्या कर दी। इस घटना पर झाबुआ कोतवाली थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गाडरिया का कहना है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है। गुल्ला अमलियार (60 वर्ष) जिसका बांगरिया अमलियार बड़ा बेटा है। खेती की कमाई के पैसे छोटे बेटे को देने को लेकर हुए विवाद मैं बड़े बेटे बाबर लाठी से हमला कर दिया। और पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। अपने छोटे भाई भारत सिंह के साथ भी भाई ने मारपीट की। जिससे उसे भी चेहरे पर चोट आई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। और आगे की कार्रवाई जारी है।

Comments (0)
Add Comment