कामरेज तालुक के पंचायत कार्यालय में माननीय गृह राज्य मंत्री हर्षभाई संघवी का जन्मदिन मनाया गया।

माननीय गृह राज्य मंत्री हर्षभाई सांघवी के जन्मदिन समारोह के तहत 8 जनवरी को कामरेज तालुका पंचायत कार्यालय में स्वामी विवेकानंद गुजरात राज्य युवा बोर्ड सूरत जिले द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें सूरत जिले के सभी युवा मंडलों के समन्वयकों के साथ मुख्य अतिथि के रूप में आनंदभाई उपाध्याय/अजयभाई उपाध्याय (निदेशक पूजा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज), विशिष्ट अतिथि के रूप में शैलेशभाई देसाई (प्राचार्य श्री रामकबीर स्कूल, कामरेज) तथा कामरेज के सामाजिक नेता विशेष रूप से उपस्थित थे. वर्तमान। दीप भेंट कर अतिथियों का स्वागत करने के बाद युवाओं के प्रेरणास्रोत हर्षभाई सांघवी ने कम उम्र में ही बड़ी सफलता हासिल कर ली है और अपने उत्कृष्ट कार्य कौशल से आज के सभी युवाओं के लिए सफलता की बेहतरीन मिसाल पेश की है। दादा भगवान मंदिर-कामरेज में हर्षभाई को जन्मदिन की बधाई देते हुए युवा मंडल समन्वयकों व समाजसेवियों ने उपाध्याय परिवार द्वारा उपहार में दिए गए कंबल जरूरतमंदों को बांटे, हर्षभाई की लंबी उम्र व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और सामूहिक भोजन कर कार्यक्रम मनाया।

Comments (0)
Add Comment