नारायणलाल सैणचा बौद्धिक भारत बेंगलूरू
सूरत : सीरवी समाज सूरत में 78 वा स्वतंत्र दिन मनाया गया जिसमें सीरवी समाज भवन के प्रांगण में ध्वजा रोहण के साथ समाज बंधुओ की उपस्थिति में राष्ट गान के साथ सभी ने मिठाई बांटकर एक दूसरे को आज़ादी के पर्व की शुभकामनाए दी गई इस मौके पर उपसचिव संजय राठौड़ ने 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ उस समय की घटनाओं के बारे में सबको अवगत कराया साथ में आने वाली पीढ़ी को भी इस दिन के बारे में जानकारी देने और इस दिन को भव्य तरीके से मनाने का आवाहन किया। इस मौके पर समाज बंधु अशोक जी उपाध्यक्ष प्रभुराम, डायाराम, कालूराम, गोपाल, भायल, महेंद्र राठौड़, सेसाराम, लुंबाराम हरिराम,बाबू लाल और भी समाज बंधुओं के साथ महिला मण्डल नव युवक मण्डल के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।