लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन ने किया हड़ताल का आह्वान

बड़वानी मेडिकल लेब टेक्नीशियन एसोसिएशन मध्यप्रदेश भोपाल के प्रांतीय अध्यक्ष श्री वीरेंद्र गोस्वामी जी के आव्हान पर जिला शाखा बड़वानी के जिला अध्यक्ष श्री राजाराम सोलंकी के नेतृत्व में लैब टेक्नीशियनो की 13 सूत्री मांगों के संबंध में(जिसमें लैब टेक्नीशियन को 4200/ग्रेड पे लैब असिस्टेंट ko 2800/ग्रेड पे अब लैब अटेंडेंट को 2400/ ग्रेड पे ,रिस्क एलाउंस ,इमरजेंसी कार्य भत्ता, संविदा कर्मी को नियमितीकरण प्रमुख है)आज कलेक्टर महोदय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,सिविल सर्जन, एवं पुलिस अधीक्षक बड़वानी को आगामी चरणबंद आंदोलन की रूपरेखा के बारे में ज्ञापन दिया गया जिसमें 9 जनवरी को सामूहिक अवकाश एवं 13 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल मांगे माने जानें तक की सूचना दी गई
इस दौरान सभी पदाधीकरण डोडवाजी सूरजजी अजनारैजी सावनेरजी विशालजी भावसारजी भगौरेजी सहदेवजी धीरजजी आदि उपस्थित थे

Comments (0)
Add Comment