रामदेवरा रुणेचा जाते श्रदालु को भारी समस्या, राजस्थान रोडवेज के कर्मचारीयो द्वारा कोई श्रदालुओ कोई कोई योग्य जवाब नहीं, पैदल दर्शन कर वापिस आने के लिए सरकार द्वार कोई उचित व्यवस्था नहीं

राजस्थान के जैसलमेंर जिल्ले में रामदेवरा रुणेचा में बाबा रामदेव पीर का अति भव्य धाम आया हुआ है और इस पवित्र धाम में हर वर्ष देश विदेश एवं गुजरात भर से लाखो की तादाद में श्रदालु पैदल दर्शन के लिए पहुंचते है परन्तु हजारो सेकड़ो किलोमीटर पैदल चलकर श्रदालु दर्शन करने के बाद वहां से वापिस आने के लिए थके हारे श्रदालुओ को वापिस आने के लिए राजस्थान सरकार की और से कोई उचित बसों की व्यवस्था नथी है और राजस्थान रोडवेज विभाग की भारी लापरवाही सामने आ रही है एवं बसों की पूछताच के लिए जाते श्रदालुओ के साथ भी राजस्थान रोडवेज विभाग के कर्मचारियों द्वारा गैर जिम्मेदाराना व्यव्हार किया जाता है एवं किसी प्रकार का कोई उचित जवाब नहीं दिया जाता है और न ही बसों के आने जाने का समय बता दिया जाता है, राजस्थान सरकार को अपनी व्यवस्था को लेकर ध्यान केंद्रित करते हुए राजस्थान रोडवेज के इन बेलगाम कर्मचारीयो पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए क्युकी इस प्रकार के मुठी भर बेलगाम कर्मचारीयो के ख़राब व्यव्हार के कारण समग्र देश में प्रदेश माँ नाम खराब होता है और दर्शन कर वापिस लौटने वाले श्रदालुओ के लिए बसों की उचित व्यवस्था करनी चाहिए।

Comments (0)
Add Comment