शिव मंदिर हिरौनी में जलाभिषेक के लिए कावड़ यात्री के श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

संभल जिले के गुन्नौर क्षेत्र के गांव हिरोनी में शिव मंदिर पर जलाभिषेक डाक कावड़ वह कावड़ यात्रा की श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, शिव मंदिर पर इतनी तादाद में भीड़ हुई की सुबह श्रद्धालुओं को बड़ी लाइन लगा कर दर्शन करने पड़े, स्थानीय प्रशासन व कमेटी के लोगों ने लाइन लगवा कर श्रद्धालुओं को जल अभिषेक कराया, इस व्यवस्था में श्रद्धालुओं ने शांति पूर्वक जलाभिषेक किया एवं किसी भी कावड़ यात्रियों के लिए कोई भी परेशानी ना आने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा

Comments (0)
Add Comment