आदमपुर थाना क्षेत्र में बिजली करंट लगने से युवक की मोत।

उतर प्रदेश के अमरोहा जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के गाँव शुवरा मे एक बड़ा हादसा हुआ जिसमे बिजली करंट लगने से एक युवक की घटना स्थल पर ही मोत हो गयी, प्राप्त जानकारी अनुसार आदमपुर निवासी डाइवर संजीव पुत्र सोमपाल जो की र-कूल वाहन से र-कूल के बच्चों को लेने आये और बिच सड़क पर एक बिजली पोल गिरने से बिजली करंट लगने से डाइवर संजीव पुत्र सोमपाल निवासी आदमपुर की मोत हो गयी।

Comments (0)
Add Comment