सोना उछला, चांदी भी चमकी गुजरात में सोने और चांदी के दाम में बदलाव सोने की खरीदारी से पहले हॉलमार्क का रखें ध्यान

आज गुजरात में सोने और चांदी के दाम में उछाल आया है।

अहमदाबाद की बुलियन मार्केट में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 48,005 रुपये रहा। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट 60,700.0 रुपये रहा।

सोने की खरीदारी से पहले हॉलमार्क का रखें ध्यान

सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। अच्छा होगा कि हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।
हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।
24 कैरेट सोने से नहीं बनती ज्वैलरी।
24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है लेकिन इसके गहने नहीं बनते क्योंकि यह बहुत मुलायम होता है।

ज्वैलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल अधिक होता है। सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। जैसे 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे सोने की शुद्धता की जानकारी मिलती है।
तो अगली बार जब भी आप सोना खरीदने जाए तो हॉलमार्क का ध्यान जरूर रखें।
ब्यूरो चीफ जया श्रीमाली की रिपोर्ट बौद्धिक भारत के लिए

Comments (0)
Add Comment