स्कूली शिक्षा के लिए समग्र शिक्षा योजना को दिया 2026 तक विस्तार सरकारी स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी ‘बाल वाटिका’ एवं ‘स्मार्ट कक्षाएं’

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्कूली शिक्षा के लिए समग्र शिक्षा योजना के कार्यकाल को 2026 तक विस्तार दे दिया जिस पर करीब 2.94 लाख करोड़ रुपए खर्च आएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संयुक्त प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 5 साल की अवधि के लिए समग्र शिक्षा योजना को जारी रखने की अनुमति दी है।


नई शिक्षा नीति-2020 के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल में घोषित सरकारी स्कूलों में भी प्ले स्कूल खोलने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार देश में 3 साल के बच्चों के लिए प्ले स्कूल की कल्पना की गई है। अगले कुछ सालों में चरणबद्ध ढंग से स्कूलों में बाल वाटिका और स्मार्ट कक्षा तैयार की जाएगी।


उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों में अपनी चीजें साझा करने के उद्देश्य से ‘तिथि भोजन’ भी शुरू किया जा रहा है जिसमें सीबीएसई स्कूलों के बच्चे माह में एक दिन दो अन्य बच्चों का टिफिन अपने साथ लाएंगे और उसे राज्य सरकार की स्कूलों के बच्चों के साथ साझा करेंगे।

Comments (0)
Add Comment