नारायणलाल सैणचा बौद्धिक भारत बेंगलूरू
बैंगलूरू: सत्य प्रेम करूणा सेवा संस्थान जोधपुर द्वारा बेंगलुरू में दिव्यांग एवं अनाथ बच्चों के लिए जोधपुर में भवन निर्माण हेतु सहयोग राशि जुटाने के उद्धेश्य से शनिवार को स्वामी पुखराज महाराज के सानिध्य में कृष्णा गोशाला परिसर में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजनों का आगाज दीप प्रज्वलित से हुआ। भजन गायक कैलाश पंवार ने गणपति वंदना प्रस्तुत की। राजस्थान से आए भजन गायक गजेंद्र राव ने एक से बढ़कर एक मधुर भजनों की प्रस्तुतियां देकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दिव्यांग बच्चों के लिए व्यापार मंडल से आए सभी क्षेत्रीय नागरिकों ने इच्छा अनुसार संस्थान में सहयोग किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महेंद्रसिंह राजपुरोहित (बन्नूर), ढगलसिंह राजपुरोहित, नारायणलाल सोलंकी, सुरेश सैणचा, भेराराम हाम्बड,प्रकाश चौहान का संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे प्रसादी के लाभार्थी नारायणलाल सोलंकी रहे। इस मौके पर शहर के कई क्षेत्रीय प्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। संस्थान के संस्थापक हुकमाराम भाटी ने सभी भामाशाहों का आभार जताया। मंच का संचालन शैतान सिंह राजपुरोहित व मोहन सीरवी ने किया।