अमावस के उपलक्ष पर मारवाड़ी समाज गंडीमेसम्मा के द्वारा कृष्णा गौशाला में किया गोदान

जगदीश सीरवी बौद्धिक भारत मल्काजगीरी मेडचल

मल्काजगीरी मेडचल – अमावस्या पर मारवाड़ी समाज गंडीमेसम्मा के द्वारा आइडिया बोलाराम स्थित कृष्णा गौशाला में एक ट्राली घास, गुड़ के साथ इत्यादि आहार गौशाला में दान किया गया, इस मौके पर उपस्थित मंगल मुलेवा किशोर बरफा धर्माराम काग बगदाराम गहलोत गणेश गहलोत नेमाराम राठौर मालाराम कुमावत के साथ और भी अन्य लोग की उपस्थित रहे।

Comments (0)
Add Comment