અમરિકા ના તમામ રાષ્ટ્રપતિયોં નો ઇતિહાસ જેમાં 26 વકીલ હતા

बराक ओबामा देश का 45वां राष्ट्रपति बनने के लिए फिर से मैदान में हैं लेकिन बहुत कम लोगों को यह बात मालूम होगी कि अमेरिका में अब तक हुए राष्ट्रपतियों में से 26 पेशे से वकील थे और इनमें ओबामा भी शामिल हैं।

वाशिंगटन : बराक ओबामा अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति हैं और वे देश का 45वां राष्ट्रपति बनने के लिए फिर से मैदान में हैं लेकिन बहुत कम लोगों को यह बात मालूम होगी कि अमेरिका में अब तक हुए राष्ट्रपतियों में से 26 पेशे से वकील थे और इनमें ओबामा भी शामिल हैं।
बराक ओबामा अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति हैं जिनका जन्म हवाई में हुआ था। कोलंबिया यूनिवर्सिटी, न्यूयार्क से स्नातक ओबामा ने हार्वर्ड लॉ स्कूल से वकालत की डिग्री हासिल की है। जेम्स बुकानन अमेरिका के एकमात्र कुंवारे राष्ट्रपति थे जबकि रोनाल्ड रीगन तलाकशुदा राष्ट्रपति थे। इसी प्रकार देश के छह राष्ट्रपति ऐसे थे जिनकी कोई संतान नहीं थी जबकि राष्ट्रपति जॉन टेलर की सबसे अधिक 13 संतानें थीं जिनमें छह बेटियां और सात बेटे थे।इसी प्रकार अब्राहम लिंकन अमेरिका के सबसे लंबे कद के राष्ट्रपति थे। उनका कद छह फुट चार इंच था और वह दाढ़ी रखने वाले भी अमेरिका के एकमात्र राष्ट्रपति थे। लिंकन अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति थे जिनकी गोली मारकर हत्या की गई। अमेरिका के सबसे छोटे कद के राष्ट्रपति जेम्स मेडिसन थे जिनका कद केवल पांच फुट चार इंच था। अमेरिकी इतिहास में नौ राष्ट्रपति ऐसे रहे हैं जो कभी कालेज नहीं गए इनमें जार्ज वाशिंगटन, एंड्रयू जैक्सन, फान बरेन, जेड टेलर, मिलार्ड फिमोरे, अब्राहम लिंकन, ए जान्सन, ग्रोवर क्लीवलैंड और हैरी ट्रूमैन के नाम शामिल हैं।
बिल क्लिंटन के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद उनका बाएं हाथ से लिखना काफी चर्चा में रहा था लेकिन यह जानना रोचक हो सकता है कि देश के आठ पूर्व राष्ट्रपति बाएं हाथ से लिखने वाले रहे हैं। इनमें जेम्स ए गारफील्ड, हर्बर्ट हूवर, जेराल्ड फोर्ड, रोनाल्ड रीगन, जार्ज बुश (सीनियर) और बिल क्लिंटन का नाम प्रमुख है तथा खुद बराक ओबामा भी खब्बू हैं। देश के पहले राष्ट्रपति जार्ज वाशिंगटन कभी भी व्हाइट हाउस में नहीं रहें क्योंकि जिस समय वह राष्ट्रपति बने उस समय देश की राजधानी फिलाडेल्फिया हुआ करती थी।
लोगों को यह जानकर हैरानी होगी कि जेम्स गारफील्ड अमेरिका के एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति थे जो एक साथ एक हाथ से लैटिन और दूसरे हाथ से ग्रीक भाषा लिख सकते थे। 1856 में जन्मे राष्ट्रपति व्रुडो विल्सन गोल्फ के इतने दीवाने थे कि वह सर्दियों के मौसम में अपनी गोल्फ की गेंदों को काले रंग में रंगवा लेते थे ताकि वह बर्फ में भी गोल्फ खेल सकें।

Comments (0)
Add Comment