सतना में बस अनियंत्रित होकर पलटी, तीन दर्जन से अधिक यात्री जख्मी।

नीरज रवि वर्मा बौद्धिक भारत सतना

मध्यप्रदेश सतना जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया प्राप्त जानकारी के अनुसार एक यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे सवार तीन दर्जन से अधिक यात्री जख्मी होने के समाचार प्राप्त हुए ये यात्री बस छुहिया घाटी में ब्रेक फैला होने से खाई में जाकर पलट गयी एवं सड़क के किनारे 40 फिट गहरी खाई में समां गयी जिसमे 5 यात्रियों की हालत गम्भीर बताई जा रही हैं सभी घायल को उपचार के लिए रीवा रवाना के अस्पताल के लिए रवाना किया गया ये घटना रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के छुहिया घाटी की घटना बताई जा रही हैं।

Comments (0)
Add Comment