कमल मायला बौद्धिक भारत धार
मानकर समाज उत्थान समिति के मध्य प्रदेश अध्यक्ष श्री रतन जी द्वारा माननीय कैलाश जी विजयवर्गीय को ज्ञापन सौंपा गया हमारे भारत सरकार के गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी के नाम जिसमें अवगत कराया गया है मानकर समाज की जनजाति मध्यप्रदेश में निवास करती हैं अतः उस का रहन सहन, भाषा, वेशभूषा रीति रिवाज , जीवन शैली सभी आदिवासियों की तरह ही है, मानकर समाज गरीब, कमजोर, अशिक्षित, एवं पीड़ित है अतः श्रीमान माननीय अमित शाह जी से समस्त मानकर समाज निवेदन करती है कि उन्हें भी आदिवासी का दर्जा दिया जाए और समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो क्योंकि मानकर समाज कई वर्षों से संघर्ष करती आ रही है मगर अभी तक उनको आदिवासी का दर्जा नहीं दिया गया है महोदय हमने कई बार प्रयास करके कई राजनेताओं को वह अधिकारियों को हमने ज्ञापन सौपे थे मगर किसी भी प्रकार का हमें कोई संतोषजनक आश्वासन नहीं दिया गया है एक बार फिर हम मानकर समाज उत्थान समिति द्वारा नम्र निवेदन करते हैं कि हमें आदिवासी में शामिल किया जाए यही निवेदन है श्रीमान से हमारे मानकर समाज उत्थान समिति के कार्यकर्ता गण अध्यक्ष श्री रतन सिंह जी धार जिला अध्यक्ष लखन सोलंकी जी गुड्डू भाई टेंट वाले संजय जी चौहान सेवक राम जी डोडवे संदीप जी चौहान गोपाल जी चौघड़े इंदौर उपाध्यक्ष मुकेश मायला जी आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।