निवाली नगर में मुस्लिम समाज जनों द्वारा मोहर्रम का पर्व मनाया जा रहा है मोहर्रम पर्व के लिए तहत आज रात नगर में जुलूस निकाला गया

अनिल निगवाल बौद्धिक भारत निवाली

निवाली नगर में मुस्लिम समाज जनों द्वारा मोहर्रम का पर्व मनाया जा रहा है मोहर्रम पर्व के लिए तहत आज रात नगर में जुलूस निकाला गया , मोहर्रम पर्व को लेकर पिछले 1 सप्ताह से तैयारियां की जा रही है 1 सप्ताह से पहले से नगर में ताजियों का निर्माण करने का काम समाज के लोग कर रहे हैं, कई लोग मन्नत पूरी होने पर ताजियों का निर्माण कर रहे हैं। तो कहीं परंपरा निभाते हुए तीसरी पीढ़ी ताजिया बना रही है ,नगर में बारिश के मौसम को देखते हुए इस बार पांच छोटे ताजियों का निर्माण कार्य किया ।जा रहा है, सरकारी ताजिया पर समाज जनों ने संदल कर देश की तरक्की अमन ,चैन ,व खुशहाली की दुआ मांगी, पिछले 3 दिन से नगर में शाम को मन्नत के शेर भी निकाले जा रहे हैं ।इसमें बच्चों को शेर बनाकर वार्डों में घुमाया जा रहा है ।,समाज जनों ने बताया कि मोहर्रम पर के तहत शनिवार रात को ताजियों का जियारत के लिए बाहर निकाला जाएगा, बस स्टैंड पर इन ताजियों को रखा जाएगा लोग ताजियों के पास आकर मन्नत उतारेंगे, पठान वाडी से शुरुआत होकर सेंधवा रोड ,बस स्टैंड पलसूद रोड , ताजियों रात भर रहेंगे ,और ढोल ताशे नगाड़े रहेंगे ,इकबाल भाई पठान ,आसिफ मॉडल द्वारा बताया गया कि 27 ,तारीख को संदल का प्रोग्राम हुआ 28 ,तारीख को नगाड़ों के साथ छबील बांटा गया और 29 ,तारीख स्थाई ताजे रखे ।जाएंगे जो आम जनता उसका दर्शन करेगी और 30 ,तारीख को सुबह 11:00 बजे तक ताजियों का विसर्जन किया जाएगा ।

Comments (0)
Add Comment