सेंधवा विधानसभा क्षेत्र के सैकडों कार्यकर्ताओं को डॉ॰ रॆलाश सेनानी ने दिलाई भाजपा कि सदस्यता

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत सेंधवा

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र जी मोदी वह प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान की रीति नीति वह भाजपा सरकार के कार्य प्रणाली को देखते हुए आज सेंधवा विधानसभा के धवली मण्डल की नहालवन पंचायत के खोकरअम्बा एवं डूबझिरी गाव मे जयस व कांग्रेस के 500 कार्यकर्ताओं भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ॰ रेलाश सेनानी ने भाजपा की सदस्यता दिलायी || इस दौरान भाजपा का अंग वस्त्र पहनाकार पार्टी मे शामिल किया lसाथ मे भाजपा के वरिष्ठ कार्यकरता तारिया भाई गेंदरे, तेजमल गेंदरे, रामलाल वड़वी, गाव सरपंच जुखला सोलंकी, गाव के पटेल मदन जाधव, नवाड पटेल बजरिया सोलंकी, गाव पुजारा भाडिया जाधव, गाव डाहला जोशीराम सोलंकी, गाव वारती भीमसिंग जाधव, पूर्व सरपंच आपसिंग सोलंकी, उपसरपंच वेचान गेंदरे, गाव के युवा रामलाल नरगावे, नानीया जाधव, सुरेश नरगावे, दारासिंग सोलंकी, कालू गेंदरे, शांताराम डावर, सुरेश सेमले एवं कई युवा साथी तथा गाँव के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l

Comments (0)
Add Comment