रामपुर बघेलान केअमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा देर रात घर में सेद कर के चोरी अंजाम दिया।

नीरज रवि वर्मा बौद्धिक भारत सतना

मध्यप्रदेश सतना जिले के ग्राम सेमरा से एक चोरी की घटना सामने आई सेमरा के आशीष द्विवेदी का परिवार गाव का एक गरीब ब्राह्मण परिवार है। पिता बचपन में गुजर गए एवं माता गरीब स्थिति परन्तु चोरो ने इस गरीब परिवार को भी नहीं छोड़ा इस क्षेत्र में चोरी की ये चौथी वार हुई इसके पहले भी तीन बार चोरी हो चुकी है। ग्राम सेमरा चोरो ने कुछ सोने चादी के गहने एवं नगद रुपये पर चोरो में अपने हाथ साफ किये आज ये गरीब परिवार बड़े दुख मेँ है और अपनी महेनत से कमाया हुआ धन वापिस मिले इसी आशा के साथ बैठा है।

Comments (0)
Add Comment