पानसेमल तहसील कार्यालय में मोबिलायजर संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोपा ज्ञापन।

दिनेश ब्राह्मणे बौद्धिक भारत बड़वानी

पानसेमल तहसील कार्यालय में पंचायत पैसा मोबिलायजर संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष विवेक खेड़कर ने जानकारी में बताया की शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में पंचायत में पदस्थ मोबिलायजरो द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है,उसके बावजूद भी अल्पवेतन में सभी कार्य कर रहे हैं।उन्होंने ज्ञापन में उल्लेख किया है की उन्हे स्थाई कर्मचारी घोषित कर भविष्यनिधि का लाभ दिया जाए,और महिला मोबिलायजरों को मातृत्व अवकाश 6 माह के अवकाश की सुविधा सहित अन्य मांगे की गई।इस दौरान पानसेमल विकासखंड के ग्राम पंचायत मोबिलायजर उपस्थित रहे।

Comments (0)
Add Comment