कोटर नगर परिषद के रिक्त वार्ड चुनाव के लिए विपिन चतुर्वेदी प्रभारी नियुक्त।

नीरज रवि वर्मा बौद्धिक भारत सतना

मध्य प्रदेश सतना जिले के कोटर नगर परिषद के रिक्त वार्ड के चुनाव हेतु भारतीय जनता पार्टी ने जिला उपाध्यक्ष विपिन चतुर्वेदी को प्रभारी नियुक्त किया है। ज्ञात हो कोटर यह उपचुनाव 13 जून को संपन्न होने वाला है। यहा से कांग्रेस की वर्षा शुक्ला पार्षद थी जो कि अब शासकीय सेवा में शामिल हो गई है। अभी कोटर नगर परिषद में कुल 15 सीटें है जिसमे 10 भाजपा के पास है एवं परिषद पर भाजपा का कब्जा है।

Comments (0)
Add Comment