नीरज रवि वर्मा बौद्धिक भारत सतना
मध्य प्रदेश सतना। जिले के नागौद थाना व पोंडी उपथाना के समीप नागौद उचेहरा मार्ग पर पिथौराबाद गांव में बस और क्रियेटा कार में हुई जोरदार टक्कर। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो नागौद की ओर से उचेहरा तरफ बस क्रमांक -MP19P0615 जा रही थी तभी ओवरटेक करते हुए कार MP15ZB 1196 की जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान अनियंत्रित कार सड़क किनारे लगे ट्रांसफर के खम्हे में टकरा गई और बस खेत में जा घुसी। बस सवार लोगों को आई है मामूली चोटें वहीं कार के चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिसकर्मियों सहित मौके पर पहुंचे पोंडी उपाथाना प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया । बस सुरदहा से मैहर बारात लेकर जा रही थी वही कार में सवार 4 लोग भी सागर से मैहर बारात में जा रहे थे।