परेंगा गाव निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला हुई लापता।

नीरज रवि वर्मा बौद्धिक भारत सतना

मध्य प्रदेश सतना जिले के थाना उंचेहरा के नजदीकी गाव निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला सिया दुलारी सिंह पटेल जो दिमाकी रुप से थोड़ा विछिप्त थी। जो आज दोपहर करीब 12 बजे घर से निकली और फिर घर लौटी हुई नही उनके पुत्र रोहित सिंह पटेल पपरेंगा व परिवार जनों के साथ रिश्तेदारियों के साथ आस पास के क्षेत्र में किया गया तलाश फिर भी नही चला आता जिसकी सूचना भी परिवार जनों के द्वारा थाने में दी गई है।

Comments (0)
Add Comment