नागजी भाई बरोट बौद्धिक भारत गांधीनगर
अहमदाबाद हनुमान कैंप में दिनांक 29/05/2023 को इलाहाबाद आर्टी रिकॉर्ड नासिक पी,सी,डी,ए प्रयागराज जिला सैनिक बोर्ड अहमदाबाद, स्टेशन हैडक्वाटर अहमदाबाद द्वारा अहमदाबाद कैंटोनमेंट एरिया आर्मी पब्लिक स्कूल में एक भूतपूर्व सैनिकों की मीटिंग का आयोजन किया गया जिस में भूतपूर्व सैनिकों को नया स्पर्श सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी गई। नया सॉफ्टवेयर के बारे में बहुत से भुतपूर्व सैनिकों को मालूम नहीं है सॉफ्टवेयर को कैसे इस्तेमाल करना।इसके अलावा जिला सैनिक बोर्ड द्वारा किसी का जन्म तारीख गलत, किसी का नाम गलत, किसी का फैमिली डिटेल्स गलत जिस को कैसे सुधारा जाएगा यही समस्याओं को समाधान भूतपूर्व सैनिकों उपस्थित होने के कारण जल्दी से जल्दी दूर किए गए।यह मीटिंग पहले बरोदा में रखी गई जिसमें 700 भूतपूर्व सैनिकों ने स्पर्श की जानकारी ली थी और आज अमदाबाद में 500 से ज्यादा भूतपूर्व सैनिकों इकट्ठे हुए थे।यह मीटिंग का मुख्य उद्देश्य यही था कि भूतपूर्व सैनिको के स्पर्श माध्यम से लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट कैसे करना आईडी पासवर्ड कैसे बनाना पीपीओ डाउनलोड करने के लिए कैसे ऑपरेट करना पेंशन स्लिप कैसे देखना जिसमें आर्मी नेवी एयर फोर्स के जवानों को स्पर्श के बारे में समझाया गया । जिसमें पुराने जो पेंशन आए हुए भूतपूर्व सैनिकों को आधार कार्ड से स्पर्श में लिंक कैसे करना और कैसे इस्तेमाल करना समझाया गया था। यह प्रोग्राम 101 इंजीनियर रेजिमेंट के ऑफिसर जेसीओ और जवानों द्वारा शांति और सफलतापूर्वक संपन्न किया गया यह प्रोग्राम में आर्टी रिकॉर्ड के नायब सूबेदार एस के ठाकुर, हवलदार रामाकांता साहनी पी,सी,डी,ए प्रयागराज दिनेशचंद्र पांडे आसिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर अमित श्रीवास्तवा आसिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर,जिला सैनिक बोर्ड अहमदाबाद श्री भरत सिंह चावड़ा श्री सी एन मोरी, श्री टी एन परमार, स्टेशन हैडक्वाटर अहमदाबाद एक्स सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह 101 इंजीनियर के ऑफिसर जेसीओ जवान उपस्थित रहे।