12वीं का रिजल्ट देखने गया युवक हुआ लापता, नही चल पा रहा कोई सुराग।

नीरज रवि वर्मा बौद्धिक भारत सतना

मध्य प्रदेश सतना जिले के धावारी गली नंबर 1 महादेव रोड वार्ड क्रमांक 32 का निवासी मोहित कुशवाहा पिता रामाधार कुशवाहा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सतना गली नंबर 5 में पढ़ाई करता था और मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल के द्वारा जारी किए गए रिजल्ट को देखने के लिए घर से बाहर निकला था जिसके बाद अभी तक घर वापस नहीं गया है अचानक से युवक लापता हुआ है परिजनों के द्वारा सभी जगह पता लगाया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद भी किसी प्रकार का कोई सुराग नहीं लगा है जिस किसी को यह युवक दिखाई दे तो
कृपया इस नंबर पर संपर्क करें 8349754722, 9340279833

Comments (0)
Add Comment