कल गणगौर माता महापर्व पर ग्राम बाकानेर द्वारा माताजी को विदाई दी

कल बाकानेर नगर द्वारा समस्त ग्राम वासियों एवं समस्त कहार समाज संगठन द्वारा गणगौर माता जी की विदाई करवाई गई माता जी को ढोल नगाड़े के साथ भक्ति गीत गाते हुए पूर्व रास्ते पुष्प वर्षा की गई एवं बाकानेर माझी कहार समाज संगठन द्वारा तरबूज की प्रसादी का वितरण किया गया और 51 किलो पुष्प से माता अभिवादन कर माता जी को विदाई दी वीर शिवाजी परिषद बाकानेर माझी कहार समाज संगठन बाकानेर विश्व हिंदू परिषद बाकानेर

Comments (0)
Add Comment