( माणकमल भंडारी ) भीनमाल । स्थानीय भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा परिसर में एक सादे समारोह में नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी के मुख्य आतिथ्य में स्थापना दिवस मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी ने कहा कि जीवन की सुरक्षा जीवन बीमा के हाथों में पूर्ण रूप से सुरक्षित है । अपने जीवन की सुरक्षा एवं परिवार के कल्याण के लिए सबको जीवन बीमा पॉलिसी का लाभ उठाना चाहिए । श्री भंडारी ने बताया कि आज ही के दिन भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना हुई थी तथा आज हम 65 वां स्थापना दिवस मना रहे है । जीवन बीमा निगम के शाखा प्रबंधक रमेश परमार ने शाखा की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जोधपुर संभाग में हमेशा यहां के अभिकर्ता प्रथम आते हैं । उन्होंने स्थापना दिवस की जानकारी देते हुए पाॅलिसी सेवा के बारे में भी महत्वपूर्ण बातें बताई । उपस्थित सभी स्टाफ़ एवं अभिकर्ताओं को शपथ भी दिलाई गयी । भारतीय जीवन बीमा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का संदेश भी सुना गया ।प्रशासनिक अधिकारी प्रभुराम पांचाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया । उन्होंने स्थानीय स्तर पर किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी ।इससे पूर्व वरिष्ठ नागरिक एवं नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी के हाथों दीप प्रज्वलित कर बीमा सप्ताह की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी को शाखा प्रबंधक रमेश परमार ने साफा, माल्यार्पण, शाॅल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर वरिष्ठ अभिकर्ता दौलतराज बाफना, करताराम भील प्रशासनिक अधिकारी, विकास अधिकारी लक्षमणलाल जीनगर, विकास अधिकारी सुरजाराम देवासी, लक्षमण टाक, ओमप्रकाश मेघवाल, पंकजसिंह चौहान, एम के पारीक, किशनलाल कारपेंटर, बाबूलाल सुथार, सुखराम विश्नोई, श्रवण गौड़ सहित स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।