एम आर सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी
डॉ सचिन शिंदे साहब (MBBS,MS,FIVS FIAGES FISCP )वैस्कुलर थोरेसिक एवं जनरल लेप्रोस्कोपिक सर्जन आप सुपर स्पेशलिटी MYH हॉस्पिटल इंदौर में पदस्थ है,डॉ.दिव्या संनचय एमबीबीएस एमडी एनेस्थेटिक जबलपुर में आप पदस्थ है, आदरणीय रवि जी चौहान आप केंद्रीय वित्त मंत्रालय दिल्ली में पदस्थ हैं,डॉ.सारिका चौहान आप दिल्ली में पदस्थ होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं एवं समाज से जुड़कर कार्य करते हैं । आप सभी का बड़वानी आगमन पर सामाजिक चिंतन मंच परिवार बड़वानी द्वारा स्वागत किया गया ।आप सभी से आशा करते हैं कि समाज हित में आप सदैव कार्य करते रहेंगे।इस अवसर पर श्री राजपाल भार्गव जी अध्यक्ष श्री बालचंद जी गोयल श्री ओंकार जी सोलंकी श्री कृष्णकांत जी चौबे श्री दिनेश जी नाराज श्री मोहन जी सांवले श्री सुनील जी भंडोले श्री आसाराम जी भार्गव श्री उमेश जी शिंदे डॉ लखन गांगले श्री राहुल खंडेजी श्री विजय गोयल श्री गुलाब जी गोयल श्री कमल जी गोयल उपस्थित रहे। गौरतलब है सामाजिक चिंतन मंच परिवार सदैव सेवा की भावना से निस्वार्थ भावना से कार्य करते हुए समाज के लोगों को जोड़ने का कार्य कर रहा है, एवं सामाजिक कुरीतियों की रोकथाम हेतु इसमें विशेष रूप से नशा मुक्ति जैसे कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।