सांसद पटेल को भाजपा नेताओं ने सेगांव को नगर पंचायत बनाने की मांग का ज्ञापन सौंपा

संजय जायसवाल बौद्धिक भारत सेगांव

सेगांव-रविवार को क्षैत्रिय सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल के सेगांव आगमन पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश पटेल व उपाध्यक्ष हरिओम यादव ने सेगांव को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग का ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि खरगोन जिले की भगवानपुरा विधानसभा के सेगांव विकासखंड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सेगांव को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाए। क्योंकि यहां पर सभी शासकीय कार्यालय स्थापित है। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कृषि विभाग कृषि उपज मंडी तहसील कार्यालय जनपद पंचायत विकासखंड शिक्षा विभाग जनपद शिक्षा केन्द्र एवं भारतीय स्टेट बैंक झाबुआ नर्मदा बैंक एवं जिला सरकारी बैंक स्थापित है। एवं नगर में सबसे बड़ा हांट बाजार भी लगता है। वहीं खंडवा बड़ौदा हाईवे भी लगता है। यहां की जनसंख्या 10 हजार से अधिक है। व लंबें समय इसको नगरवासियो द्वारा नगर पंचायत बनाने की मांग की जा रही है। इसलिए सेगांव को नगर पंचायत का दर्जा दिलवाया जाए।

Comments (0)
Add Comment