संजय जायसवाल बौद्धिक भारत सेगांव
सेगांव-विकासखंड के ग्राम जमोठी मे जेपीएल किक्रेट क्लब के तत्वावधान में रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ कृषि अधिकारी जयपाल पटेल सरपंच रामकरण निगवाल जनपद प्रतिनिधि हीरालाल पटेल व आयोजन समिति के रजत पटेल अंकित निगवाल केशव मुजाल्दे व ग्रामीणों द्वारा किया गया। यह आयोजन स्वर्गीय पूर्व सरपंच कडवा पटेल जमोठी व स्वर्गीय लखन चौहान की स्मृति में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 31 हजार आयोजन समिति व द्वितीय पुरस्कार 15 हजार जयपाल पटेल द्वारा दीया जाएगा। क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वर्गीययो की पूजा अर्चना व अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।