सेगांव को नगर पंचायत बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी

संजय जायसवाल बौद्धिक भारत सेगांव

सेगांव- विकासखंड मुख्यालय को नगर पंचायत बनाने की मांग दिन प्रतिदिन जोर पकडने लगी है। इसी को लेकर सोमवार को ग्राम पंचायत सेगाव में ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव व पंचों ने मप्र के मुख्यमंत्री के नाम से पोस्टकार्ड भेजकर ग्राम सेगाव को नगर पंचायत बनाने की मांग की गई। इस अवसर पर सरपंच शांतिलाल चौहान सचिव नारायण चौधरी पंच धीरज मिश्रा हरिष पाठक विनोद गोयल दिलीप मंडलोई नेहरू सोलंकी विरेन्द्र यादव अनिल मंडलोई मोजूद थे।

Comments (0)
Add Comment