बायखेड़ा में डॉ. के.एस. रावत की टीम द्वारा विशाल निःशुल्क स्वास्थ शिविर का किया गया आयोजन

एम आर सोलंकी बौद्धिक भारत बायखेडा

श्री नानका नर्सिंग होम- एडवांस्ड न्यूरो एंड स्किन केयर सेंटर इंदौर के संचालक डॉ के एस रावत (न्यूरोलॉजिस्ट ), डॉ रश्मि रावत (चर्म रोग विशेषज्ञ) और उनकी टीम के द्वारा ग्राम बायखेड़ा में दिनांक 19 जनवरी के दिन निःशुल्क मिर्गी और लकवा रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया! इस शिविर में मरीजों की ब्लड प्रेशर, शुगर की जाँचे निःशुल्क की गई साथ ही मरीजों को दवाईया भी निशुल्क दी गई! डॉ रावत और उनकी टीम के द्वारा समय समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूरो से संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूकता बढाने के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है! डॉ रावत ग्रामीण क्षेत्र में पले बढ़े है इसलिए उनका मानना है कि गाँवों में लोग जागरूक नहीं होने की वजह से ज्यादातर लोग बिमार होने पर झाड़ फूँक और बाबाओ के चक्कर में पड़ जाते है! इस से कहीं बार सही इलाज न मिल पाने की वजह से जान तक चली जाती है! डॉ रावत उनके सेंटर श्री नानका नर्सिंग होम- एडवांस्ड न्यूरो एंड स्किन केयर सेंटर इन्दौर में भी हर महीने के चौथे शुक्रवार ग़रीब किसान, मज़दूर, सफ़ाई कर्मचारी और स्टुडेंट्स के लिए निःशुल्क न्यूरो शिविर का आयोजन करते है साथ ही ब्रेन स्ट्रोक और मिर्गी से पीड़ित मरीज़ों को शिविर में निःशुल्क दवाईया उपलब्ध करवाते है! डॉ रावत का कहना है कि ब्रेन स्ट्रोक के मरीज दिन ब दिन बढ़ते जा रहे है लेकिन लकवा ग्रस्त मरीजों को शुरुआती समय पर ही अच्छे से इलाज किया जाये तो बेहतर परिणाम मिल सकते है! लकवाग्रस्त मरीजों का ट्रीटमेंट के साथ साथ फिजियोथेरेपी और रिहैबिलिटेशन कि ज़रूरत होती है जिससे हम और बेहतर रिजल्ट दे सकें! डॉ रावत का कहना है कि वो उनके सेंटर पर ये सभी सुविधाएं कम से कम पैसों में उपलब्ध करवा कर लकवा रोगियो का उपचार करते हैं! और अभी तक कहीं लकवा रोगी उनके इलाज से पूरी तरह से ठीक होकर पहले जैसे ही सामान्य जिंदगी जी रहे हैं।

Comments (0)
Add Comment