सोयाबीन फसल उपार्जन हेतु पंजीयन प्रारंभ, 20 अक्टूबर तक किसान भाई करा सकते है पंजीयन

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

बड़वानी 14 अक्टूबर 2024/भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम योजना अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024 में सोयाबीन फसल को न्यूनतम समर्थन मूलय पर उपार्जन के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर 25 सितम्बर से पंजीयन प्रारंभ हो गये है। किसान भाई अपना पंजीयन 20 अक्टूबर तक पोर्टल पर करा सकते है। उप संचालक कृषि श्री आरएल जामरे से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में कुल 20 पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये है। साथ ही लोक सेवा केन्द्र, एमपी आनलाईन कियोस्क, कामन सर्वित सेंटर एवं कृषक स्वयं के मोबाईम से एमपी किसान एप के माध्यम से भी घर बैठे अपना पंजीयन कर सकते है। सोयाबीन फसल के पंजीयन के लिए, www.mpeuparjan.nic.in ई-उपार्जन पोर्टल पर व्यवस्था है। पंजीयन करते समय आधार कार्ड, खाता खसरा नकल या खेत की पावती, समग्र आईडी, बैंक पासबुक जो आधार नंबर से लिंक किया गया हो अनिवार्य है। पंजीकृत किसानों को योजनान्तर्गत सोयाबीन 4892 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया जावेगा। समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन हेतु आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था अंजड़, तलवाड़ा डेब, रणगांव डेब, ठीकरी, दवाना, ब्राम्हणगांव, निवाली, मोयदा, पाटी, बड़वानी, तलवाड़ा बुजुर्ग, बोरलाय, सिलावद, ओझर, राजपुर, पलसूद, बलवाड़ी, धनोरा एवं सेंधवा तथा खाण्डेराव मार्केटिंग सोसायटी ठीकरी में किसान भाई अपना पंजीयन करा सकते है।

Comments (0)
Add Comment