मा काजलमाता गरबा मंडल समिति द्वारा गरबा आयोजित कर विजेताओं को किया पुरस्कृत

सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल एवं जनपद अध्यक्ष पप्पु पटेल ने दी ईनाम राशि

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत कागलमाता

माँ काजलमाता गरबा मंडल समिति द्वारा गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे दूर -दराज गाँवो से 51 टीमों ने सहभागिता कि लगभग रात 1 बजे से कार्यक्रम चालू हुआ जो दिन के दोपहर तक जारी रहा, मा. सांसद श्री गजेंद्रसिंह पटेल के मुख्य अतिथ्य मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमे प्रथम विजेता टीम-सुपर स्टार गरबा मंडल – लिम्बाई को मा. जनपद अध्यक्ष श्री पप्पू पटेल द्वारा 12111/-, द्वितीय विजेता टीम -जय माँ गरबा मंडल – रेटाई को मैनेज़र ईकाराम सोलंकी द्वारा 6555/-, तृतीय विजता टीम -आड़ा धूढ़ गरबा मंडल -टांगड़ा को उपसरपंच धरमसिंह पटेल द्वारा 4333/- रुपए तथा प्रत्येक 51 टीम को सरपंच मकून पटेल द्वारा 501/- रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बंटी जायसवाल, राजू वारती, योगेश राठौर, चतरसिंह पटेल, राजू पटेल, सखाराम किराड़े, संतोष वास्कले, रामेश्वर डोड़वे, काहरिया मेंबर, दारसिंह पटेल, रेलसिंह सोलंकी उपस्थित रहे।

Comments (0)
Add Comment