राष्ट्र सेवा सर्वोपरि, युवा सैना की नौकरियों का चयन करें- पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार

बाबूलाल सिसोदिया बौद्धिक भारत आष्टा

आष्टा – पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार कहा की राष्ट्र सेवा सर्वोपरि सेवा है आज देश का युवा देश सेवा के लिए अपनी सेवाएं देने के लिए आतुर है, भारत में आजादी के बाद हर क्षेत्र में तरक्की की, देश की सैन्य शक्ति ने आजादी के बाद देश में आए संकटों का हमेशा सामना किया तथा देश को समय-समय पर आत्मनिर्भर सैन्य बल के आधार पर संपूर्ण विश्व को देश की एकता एवं अखंडता का परिचय दिया,हमारे क्षेत्र के युवा महेंद्र सिंह ठाकुर ने अपनी सेवाएं सीआरपीएफ में देकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है,उन्होंने सीआरपीएफ जैसी महती संस्था में अपनी दीर्घकालीन सेवाएं दी, युवाओं को महेंद्र सिंह ठाकुर से प्रेरणा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होना चाहिए तथा देश सेवा के लिए सेना एवं केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों में भर्ती होना चाहिए,उनके पिता स्वर्गीय मोती सिंह ठाकुर के द्वारा प्रदत्त अच्छे संस्कार के कारण ही उन्होंने देश सेवा का चयन किया स्वर्गीय मोती सिंह ठाकुर ने भी वन विभाग में अपनी सेवाएं देकर ईमानदारी की मिसाल कायम की,उक्त आशय के उद्गार पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने सीआरपीएफ से सेवानिवृत हुए महेंद्र सिंह ठाकुर मगरखेड़ी के सम्मान में व्यक्त किए,इस अवसर पर अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह परमार,वीरेंद्र सिंह परमार,नरेंद्र सिंह ठाकुर खड़ी, पल्लव जैन प्रगति, अमन मेवाड़ा,देवेंद्र सिंह ठाकुर,गंगाराम मालवीय किल्लौद, विशाल चौहान, रविंद्र चौहान आदि मौजूद थे

Comments (0)
Add Comment