वरदान आजीविका संकुल स्तरीय सगठन का वार्षिक साधारण सभा की बैठक सपन्न

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत नालछा

दिनांक 30/09/2024 को विकासखंड नालछा में वरदान आजीविका संकुल स्तरीय संगठन नालछा की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया। जिसमें 24 ग्राम संगठन के पदाधिकारियो के साथ प्रातः11.00 बजे से प्रांरभ की गई है। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजय सोनी, अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा दीदीयो को आजीविका गतिविधि बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया गया, विभिन्न गतिविधियों एवं बैंक ऋण के फायदे के बारे में बताया गया । साधारण सभा सीएलएफ की कुल 285 समूह सदस्यों के द्वारा भाग लिया गया।
जिसमें निम्न कार्याे /बिन्दुओं पर चर्चा / अनुमोदन करवाया गया –

  1. बैठक का आयोजन विधि क्रम अनुसार किया गया एवम सीएलएफ के पदाधिकारियों का कार्यकाल पूर्ण होने पर नवीन पदाधिकारियों का चयन सर्वसहमति से किया गया।
  2. मुख्यतः सीएलएफ में सीएलएफ कर्मचारियो के रखने हेतु प्रस्ताव पारित करवाया गया है।
  3. सीएलएफ में वैधानिक अंकेक्षण की जानकारी दी गई । जिसमें सीएलएफ को प्राप्त सीआईएफ की 3.00 करोड में से राशि रु. 1.52 समूहों को शेष ऋण राशि व व राशि रु. 1.50 करोड ऋण वापसी होना बताया गया है साथ ही सीएलएफ को कुल राशि रु. 36 लाख ब्याज प्राप्त है व सीएलएफ को शु़द्व लाख 18 लाख का है।
  4. लोक अधिकार केन्द्र को सुचारू रूप से संचालन करने के सम्बंध में बैठक में चर्चा की गई। साथ ही लोक अधिकार केन्द्र में लिंग आधारित मुद्दों प्राप्त हुए हैं उनका निराकरण किए गए पर विस्तार से चर्चा हुई है
  5. सीएलएफ के समस्त ग्राम संगठनों के आंतरिक अंकेक्षण, डिजिटल आजीविका पंजी में लखपति दीदी एंट्री, वित्तीय लेन-देन की कार्ययोजना की समीक्षा एवं आगामी कार्ययोजना का प्रास्ताव पारित करवाया गया हैं।
  6. .बैक सखी के कार्यों, पोषण माह संचालन पर चर्चा, रोजगार मेला ,आर सेटी, डीडीजीकेवाय आदि आयोजित के माध्यम से चयनित युवक – युवतियों कम्पनी में कार्यरत पर विस्तार से चर्चा की गई है
    साधारण सभा की बैठक में जिला कार्यालय से श्री प्रवीण सोलंकी, जिला प्रबंधक- सूक्ष्म वित्त, श्रीमती गायत्री मुलेवा, सहा. जिला प्रबंधक- प्रशिक्षण, विकासखंड से श्री सावन पाटीदार, विकासखंड समन्वयक उपस्थित रहे। अंत में सभी का आभार श्रीमती गंगा पति विक्रम, सीएलएफ अध्यक्ष द्वारा व्यक्त किया गया।
Comments (0)
Add Comment