ट्रेक्टर एवं वाहन रैली निकाल कर जिले भर के किसान अपनी मांगो को लेकर करेंगे शक्ति प्रदर्शन
रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बड़वानी जिला अध्यक्ष मदन मुलेवा ने बताया कि अति शीघ्र बड़वानी में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के तले जिले में बहुत बड़ा आंदोलन होगा । किसानों की फसलों के दामो को लेकर स्वामीनाथन आयोग के अनुसार C2 प्लस 50 के भाव किसानों को दिए जाएं। खुशहाली के दो आयम ऋण मुक्ति और फसलों के पूरे दाम को लेकर ट्रैक्टर रैली बाइक रैली सभी किसान भाइयों को बड़वानी जिला मुख्यालय पर अनाज मंडी में इकट्ठा होना है तारीख की घोषणा अति शीघ्र होने वाली है इसीलिए सभी किसान भाई तैयार रहे अपने ट्रैक्टर मोटरसाइकिल लेकर किसानों की लड़ाई है कोई नेताओं की लड़ाई नहीं है अपनी लड़ाई स्वयं को लड़ना है अपने-अपने खर्चे से, नेताओं की लड़ाई नहीं है जो कि हर मोटरसाइकिल ट्रैक्टर में पेट्रोल डीजल डलवा दे इसलिए समय निकालकर खेती किसानी काम छोड़कर एक दिन जरूर बड़वानी जिला मुख्यालय पहुंचे जय जवान जय किसान किसान तू रहेगा मौन तो तेरी सुनेगा कौन, हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते, जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है पहले लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे दोगली सरकारों से *निवेदक राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ जिला बड़वानी।