विकसित भारत 2027 के लक्ष्य के साथ मनाया एनएसएस स्थापना दिवस

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

राष्ट्रीय सेवा योजना, का स्थापना 55वा दिवस प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक पीजी कॉलेज बड़वानी में मनाया गया इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप के कॉलेज की प्राचार्य डॉ वीणा सत्य ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ समाज सेवा और व्यक्तित्व विकास होना चाहिए,विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार के साथ आत्मनिर्भर बनने की दिशा में हमारे कदम ताल होना चाहिए, रासेयो की अवधारणा के अनुरूप विद्यार्थियों में व्यक्तित्व विकास हो ताकि समाज सेवा और राष्ट्र सेवा का लक्ष्य पूरा हो सकें।साथ ही प्राचार्य ने आयुष्मान भारत की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिला संगठक डॉ आरएस मुजाल्दा ने विश्वविद्यालय के अनुरूप पूरे जिलेभर में 37 इकाई संचालित की जा रही है भीमा नायक कॉलेज बड़वानी की इकाईयों के कार्य सबसे उत्कृष्ट कार्य कर रही है, यहाँ के महेश कनासे ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया है, अंतिम मंडलोई भूषण पाटिल, दिवान भुगवाड़े ने भी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया और कई विद्यार्थी राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर बड़वानी व कॉलेज का नेतृत्व किया ही, ओर प्रदेश का रोल मॉडल के रूप में अपनी छबी बरकार है, साथ ही मुजाल्दा ने कहा कि पंजीयन का कार्य पूरा करे और साथ ही शासन के दिशा निर्देश अनुसार हमे लक्ष्य प्राप्ति करना होंगे, जिला संघटक के द्वारा एनएसएस बी 100 एवं आठ सी प्रमाण पत्र वितरित किये गए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजमलसिंह राव ने संबोधन में कहा समय व दिनचर्या पालन किया जाय, में नही तुम, का व्यवहार होना जरूरी, एनएसएस के प्रेरणा पुरूष स्वामी विवेकानंद जी के पद चिन्हों पर चलना हमारा कर्तव्य है। डॉ स्वेता कटियार पूर्व कार्यक्रम अधिकारी ने भी विचार रखे और कहा कि हमने छात्राओं की प्लाटून तैयार की रासेयो की प्लाटून द्वारा उन्हें उपहार भेंट किया, छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रंजना चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि छात्राओं भी आज रासेयो में ततपरता के साथ भाग ले रही हैऔर प्लाटून में राष्ट्रीय पर्व पर एनसीसी ओर पुलिस के साथ कदमताल मिलाकर शांति का संदेश दे रही है, वरिष्ठ स्वयंसेवको गंगाराम जाधव, हरीश चौहान, मांगीलाल पावर, यश करोले, गणेश कुशवाह, अजय चौहान, अजय पाटीदार, करम सिंह, आस्था भवेल, शिवानी मंडलोई, रवीना खरते, ने अपने अनुभव सुनाए ओर स्वीकार किया कि उन्हें पहले मंच पर नही बोल सकते अब बिना रुके बेझिझक बोलते है, जिसकी प्राचार्य ओर जिला संगठक ने प्रसंशा की ओर कहा कि रासेयो से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास हुआ है, कार्यक्रम का संचालन कर कार्यक्रम अधिकारी डॉ रणजीत सिंह मेवाडें ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 1969 में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जन्म शताब्दी स्म्रति हुई थी पहले यह स्कूली शिक्षा और बाद में इसे विश्वद्यालय शिक्षण संस्थाओं में शुरू किया गया, अब पूरे देश मे युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के माध्यम से संचलित किया जा रहा इससे दूरदराज के विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास हो रहा है, रासेयो में स्वयंसेवक को अनुशासन सीखना एवं रहना होगा। एनएसएस अब नई शिक्षा नीति के साथ व्यावसायिक पाठ्यक्रम के रूप में भी संचालित की जा रही है।

Comments (0)
Add Comment