ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़वानी पुलिस की एक और बड़ी प्रभावी कार्यवाही

थाना पाटी पुलिस नें अवैध शराब परिवहन कर ले जाते दो आरोपियों को पकड़ा कब्जे से 15 पेट्टी शराब व बोलेरो वाहन किया जप्त

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत पाटी

पुलिस अधीक्षक बडवानी, श्री पुनीत गेहलोद व्दारा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध गतिविधियो अवैध शराब, जुआ -सट्टा, आर्म्स, मादक पदार्थ आदि के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, पुलिस कप्तान के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी श्री दिनेशसिह चौहान के मार्गदर्शन में थाना पाटी पुलिस टीम व्दारा दिनांक 06.09.2024 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सेमली मे घेराबंदी कर बोलेरो वाहन क्रमांक MP46-T-0827 को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकडा वाहन मे बैठे ड्रायवर का नाम पता पुछते जिसने अपना नाम काशीराम उर्फ ईस्मल पिता रेमसिंह मुजाल्दे जाति बारेला उम्र 20 वर्ष नि. गारिया फल्या ग्राम सेमली, बताया तथा बाजू मे बैठे व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम दिलीप पिता भावसिह चौहान जाति भीलाला उम्र 32 वर्ष नि. पटेल फल्या कल्याणपुरा दिलीप पिता भावसिह एवं बताया दोनो को हिरासत मे लेकर बोलेरो वाहन की चेकिंग की तो वाहन मे पीछे एवं बीच की सीट के नीचे पावर स्ट्रांग बीयर की कुल 6 पेटी शऱाब एवं देशी मदिरा प्लेन शराब की 09 पेटी कुल शराब 153 लीटर अवैध रूप से ऱखी हुई मिली उक्त शऱाब का परिवहन करने का कोई लायसेंस परमीट उक्त व्यक्तियों के पास नही पाया जाने से मौके पर आरोपी काशीराम उर्फ इस्मल पिता रेमसिह मुजाल्दे एवं आरोपी दिलीप पिता भावसिह चौहान के कब्जे से कुल 15 पेटी देशी एंव विदेशी शराब मय बोलेरो वाहन के कुल मश्रूका 10,48,060/- रूपये का जप्त किया जाकर आरोपीगण को मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा थाना पाटी पर आरोपी काशीराम और दिलीप के विरूध्द अप.क्रं. 289/2024 धारा 34(2) आब. एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया एवं आरोपियो का पुलिस रिमांड लेकर शराब खरीदने के स्थान एवं बेचने वाले व्यक्ति की जानकारी प्राप्त की जा रही है। थाना प्रभारी रोहित पाटीदार ने बताया कि थाना क्षैत्र मे अवैध गतिविधियो पर पुलिस टीम की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में उनि रोहित पाटीदार थाना प्रभारी पाटी, उनि निर्भयसिह मुजाल्दा, सउनि केशव यादव , प्रआर 446 बलवीरसिह, प्रआर 360 रितेश वाघेला, आरक्षक 561 पवन प्रजापत, आरक्षक 91 अंतरसिह रावत, आरक्षक 688 बाबी ठाकुर, आरक्षक क्र 563 मोहित डंडेरवाल, आरक्षक क्र 76 अनिल चौहान, आरक्षक क्रमांक 338 सायदाम डावर की सराहनीय भूमिका रही है।

Comments (0)
Add Comment