शिक्षक दिवस पर डाक विभाग ने शिक्षकों को सम्मानित कर पौधारोपण भी किया।

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत सजवानी

बड़वानी समीप ग्राम सजवानी स्थित शासकीय हाई स्कूल सजवानी में भारतीय डाक विभाग द्वारा सभी शिक्षकों को पेन एवं पोस्टकार्ड भेंट सम्मानित किया साथ ही स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया गया । श्री खान द्वारा शिक्षकों एवं बच्चों को डाकघर की विभिन्न योजनाओं की जानकारी की दी गई। प्राचार्य श्रीमती संगीता राजौरिया ने भी डाकघर की योजनाओं के बारे में बच्चों को बताया। इस दौरान पोस्ट डाकघर के श्री यूनुस खान डाक अधिदर्शक श्री ओम प्रकाश राठौड़ डाक अधिदर्शक , सियाराम रावत फील्ड ऑफिसर (डाक जीवनबीमा) अंबिका शर्मा, सपना गुप्ता वीरेंद्र सोलंकी, सहित अन्य शिक्षक गणउपस्थित थे।

Comments (0)
Add Comment