बड़वानी 03 सितम्बर 2024/ कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की उपस्थिति में जनसुनवाई में 45 आवेदकों ने बताई अपनी समस्याएं

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

बड़वानी 03 सितम्बर 2024/ कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की उपस्थिति में मंगलवार को कलेक्टरेट सभागृह में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, एवं अन्य विभागो के जिला अधिकारी भी उपस्थित थे। जनसुनवाई में 45 आवेदक अपनी समस्याए लेकर आये। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनो की समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से सुनने के पश्चात उनके त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
दिलवाई जाये अनुकंपा नियुक्ति – जनसुनवाई में बड़वानी निवासी श्रीमती मनीषा पचाहा ने आवेदन देकर बताया कि उनके पति की मृत्यु 26 जनवरी 2024 को हो गई है। उनके पति नगर पालिका बड़वानी में वाटरमैन के पद पर स्थाईकर्मी थे। पति की मृत्यु के पश्चात् परिवार के पालन पोषण में आर्थिक रूप से परेशानी आ रही है। उन्होने पूर्व में नगर पालिका बड़वानी में भी आवेदन दिया परन्तु उनके आवेदन पर कोई सुनवाई नही हुई है। अतः उन्हे पति की जगह अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाये।
इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने आवेदन को नगर पालिका बड़वानी के सीएमओ को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
नही मिल रही है लाड़ली बहना योजना की राशि – जनसुनवाई में बड़वानी निवासी श्रीमती रेखा सोनी ने आवेदन देकर बताया कि उन्हे लाड़ली बहना योजना के तहत वर्ष 2023 में जून से सितंबर माह तक निरंतर राशि प्राप्त होती रही। परन्तु उसके बाद से उनके खातें में योजनान्तर्गत राशि प्राप्त नही हो रही है। इस बारे में वे नगर पालिका बड़वानी में भी कई बार जा चुकी है, तथा जिस बैंक में उनका खाता है, वहां पर भी जाकर जांच करवा चुकी है, परन्तु कही से उन्हे संतोषजनक जवाब नही दिया जाता है। अतः उन्हे राशि दिलवाई जाये इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर ने आवेदन को महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को भेजकर जांच एवं निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
ग्राम की स्कूल की छत हो गई है जर्जर- जनसुनवाई में ग्राम सिंधी खोदरी निवासियों ने आवेदन देकर बताया कि उनके ग्राम के उपरी फल्या एवं वार्ती फल्या के स्कूल की हालत बहुत खराब है छत टपकती है तथा जर्जर अवस्था में है, जो कभी भी बच्चों पर गिर सकती है। जिसका आवेदन उन्होने संकुल प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी को दिया परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। अतः बच्चों के भविष्य एवं जीवन को देखते हुए वर्तमान में स्कूल को अन्य भवन में शिफ्ट किया जाये साथ ही नये भवन हेतु प्रस्ताव बनाया जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर ने आवेदन को सहायक आयुक्त को जनजातीय कार्य विभाग को भेजकर निराकरण हेतु निर्देशित किया।
सीएम राइज स्कूल सजवानी में पहले नही दिया बच्चे को प्रवेश –जनसुनवाई में ग्राम सजवानी निवासी श्री जितेन्द्र पिता बद्री ने आवेदन देकर बताया कि वे सीएम राइज स्कूल सजवानी में अपने बेटे नीरज का कक्षा 5वीं में एडमिशन कराने के लिए गये। तब स्कूल प्रबंधन द्वारा उनसे कहा गया कि तुम अपने बच्चे का एडमिशन प्रायवेट स्कूल में करवा दे क्योकि यहां पर बच्चे ज्यादा हो गये है तथा स्कूल में शिक्षकों की भी कमी है। उन्होने स्कूल प्रबंधन की शिकायत सीएम हेल्प लाईन पर की। उसके पश्चात् उन्होने अपने बेटे का एडमिशन श्री आईजी स्कूल लोनसरा प्रायवेट में करवाकर फीस भी जमा कर दी। कुछ दिन बाद स्कूल प्रबंधन से उनके पास फोन आया कि आपके बच्चे का सीएम राइज स्कूल सजवानी में एडमिशन हो जायेगा आप अपनी सीएम हेल्प लाईन की शिकायत वापस ले लो। अतः उक्त संबंध में जांच की जावे एवं दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जावे। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर ने आवेदन को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को भेजकर जांच करने हेतु निर्देशित किया।

Comments (0)
Add Comment