रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी
बड़वानी 02 सितम्बर 2024/ अपनी स्थापना के नब्बे वर्ष होने के उपलक्ष्य में भारत के केन्द्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा देशव्यापी आरबीआई 90 क्विज का आयोजन किया जा रहा है. इसमें लाखों रुपये के पुरस्कार जीतने का मौका है. राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रहने वाली टीम को दस लाख रुपये का इनाम मिलेगा. और भी अनेक पुरस्कार हैं. इसमें भारत के किसी भी कॉलेज में स्नातक स्तर पर पढ़ाई कर रहे पच्चीस वर्ष की आयु तक के युवा शामिल हो सकते हैं. क्विज में सहभागिता के लिए निःशुल्क ऑनलाइन पंजीयन प्रारम्भ हो गए हैं. 17 सितम्बर पंजीयन की अन्तिम तारीख है. ये बातें प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को क्विज की जानकारी देते हुए करियर काउंसलर डॉ. मधुसूदन चौबे ने कहीं. यह आयोजन प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में किया गया। प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य ने कहा कि कॉलेज के अधिक से अधिक विद्यार्थी इस क्विज के लिए अपना पंजीयन करवाए और राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन क्विज में सहभागित करें.
युवाओं को कर रहे हैं प्रेरित कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया और वर्षा मुजाल्दे ने बताया कि क्विज में युवाओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए करियर सेल ऑफ़लाइन और ऑनलाइन माध्यमों से युवाओं को प्रेरित कर रहा है. यह क्विज चार चरणों में होगी. पहला चरण ऑनलाइन होगा. इसमें सभी कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे. विद्यार्थी दो सदस्यीय टीम के रूप में भाग लेंगे. पहले राउंड में कुल 36 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे. पंद्रह मिनिट का समय मिलेगा. मोबाइल, कम्प्यूटर, लेपटोप आदि के माध्यम से उत्तर दे सकेंगे. इसके बाद स्टेट राउंड, जोनल राउंड और फाइनल राउंड होंगे. पहले राउंड में भाग लेने वाले सभी युवाओं को प्रमाण-पत्र मिलेंगे. सम-सामयिक घटनाक्रम, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया, इतिहास, साहित्य, खेल, अर्थव्यवस्था, वित्त, सामान्य जानकारी आदि पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे.
आकर्षक है इनाम की राशि – नेशनल लेवल पर प्रथम पुरस्कार दस लाख, द्वितीय आठ लाख, तृतीय छह लाख, ज़ोनल लेवल पर प्रथम पांच लाख, द्वितीय चार लाख, तृतीय तीन लाख और स्टेट लेवल पर प्रथम दो लाख, द्वितीय, 1.5 लाख और तृतीय 1 लाख रुपये दिए जायेंगे करियर सेल इस क्विज की तैयारी के सम्बन्ध में जानकारी और मार्गदर्शन दे रहा है।