दोनों पैरों से दिव्यांग स्पोर्ट्स प्लेयर्स को न्यू बोल्ट मोटर डिवाइस पाने का अवसर

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

बड़वानी 02 सितम्बर 2024/ तमिलनाडु की न्यू मोशन कंपनी के द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र आशाग्राम ट्रस्ट में दूरभाष पर संपर्क कर ऐसे दिव्यांग हितग्राहियों के लिए सुगम सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अवगत कराया है, जो स्पोर्ट्स प्लेयर हो और दोनों पैरों से दिव्यांग हो लेकिन दोनों हाथ एवं मानसिक रूप से स्वस्थ हो ऐसे दिव्यांगजनों के लिए न्यू मोशन व्हीलचेयर जिसका न्यू फ्लाई व्हीलचेयर न्यू बोल्ट मोटर डिवाइस के साथ जुड़कर एक स्कूटर का स्वरूप ले लेता है। आशा ग्राम ट्रस्ट के कर्मशाला पर्यवेक्षक श्री मणिराम नायडू ने बताया कि स्पोर्ट्स प्लेयर दिव्यांगजनों के लिए आवागमन सरल एवं सुगम बनाने के लिए व्हीलचेयर में स्कूटर डिवाइस ऐड किया गया है। उक्त कंपनी के द्वारा आवागमन के इस सुगम संसाधन को उनके मापदंडों की प्रक्रिया उपरांत चिन्हांकित दिव्यांग स्पोर्ट्स प्लेयर को निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे दिव्यांग स्पोर्ट्स प्लेयर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र आशाग्राम ट्रस्ट में संपर्क कर सकते हैं।

Comments (0)
Add Comment