बड़वानी – राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष्य में फिल्म प्रदर्शन एवं क्विज़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

बड़वानी 22 अगस्त 2024/ शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी प्रभारी प्राचार्य डॉ. एनएल गुप्ता एवं नोडल अधिकारी डॉ. रविन्द्र बरडे के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के लोअर हॉल में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2024 को मनाने के लिये 22 अगस्त को फिल्म प्रदर्शन एवं क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एनएल गुप्ता ने कहा कि हम हमारे देश के वैज्ञानिको पर गर्व महसूस करते है, जिन्होंने चन्द्रमा की सतह के दक्षिणी ध्रुव पर दुनिया में सबसे पहले अंतरिक्षयान को सुरक्षित उतारा, यह हमारे लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस कायक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. रविन्द्र बरडे ने बताया कि कार्यक्रम द्वितीय में अंतरिक्ष से संबंधित अंतरिक्ष विज्ञान एवं खगोल विज्ञान के बारे में बताया और ऑनलाईन लिंक एवं छात्राओं को फिल्म के माध्यम से जानकारी दी और छात्राओं के समूहो के माध्यम से क्विज़ प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें 03 समूहो ने सहभागिता की पहले समूह का नाम कल्पना चावला ग्रुप, द्वितीय समूह का नाम सुनीता विलियम्स समूह एवं तृतीय ईसरो समूह तृतीय स्थान पर रहा। जिसमें छात्राओं अधिकांश छत्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। क्विज़ प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. स्नेहलता मुझाल्दा एवं डॉ. पदमा आर्य रहे । इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एन.एल. गुप्ता, डॉ. कविता भदौरिया, डॉ. स्नेहलता मुझाल्दा, डॉ. मनोज वानखेड़े, डॉ. महेश कुमार निंगवाल, डॉ. रविन्द्र बरडे, डॉ. दिनेश सोलंकी, डॉ. प्रियंका देवड़ा, डॉ. इन्दु डावर, डॉ. विक्रम सिंह भिड़े, डॉ. शोभाराम वास्केल, डॉ. सुनीता भायल, प्रो. सीमा नाईक, डॉ. पदमा आर्य, श्री कृष्णु यादव, श्री अरशद खान एवं समस्त छात्राओं सहित महाविद्यालय का सम्पूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रविन्द्र बरडे ने किया एवं आभार श्री कृष्णु यादव ने माना।

Comments (0)
Add Comment