किसान मजदूर महासंघ जिला बड़वानी की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्नआयोजित होगा किसान महासम्मेलन

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

किसान मजदूर महासंघ जिला बड़वानी की बैठक ग्राम भवती और ग्राम तलुन में संपन्न हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष मदन मुलेवा ने बताया कि आगामी 30 अगस्त को ग्राम भवति एवं 1 सितंबर ग्राम तलुन को होने वाले किसानों के महासम्मेलन के संबंध में चर्चा की गई जिसमें लगभग 1000 से अधिक किसानों के आने की संभावना है बैठक में कमल जी वास्कले, जिला संरक्षक उपाध्यक्ष अनिल इस्के, प्रकाश यादव जिला उपाध्यक्ष,पवन मुकाती जिला मंत्री एवं संघ के जिला अध्यक्ष मदन मुलेवा,संदीप जाट जिला सह मंत्री, पवन जाट जिला कार्यकारिणी सदस्य, राजू जाट जिला संरक्षक सहित अन्य किसान जन उपस्थित रहे।

Comments (0)
Add Comment