रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी
बड़वानी- मेघवाल समाज संगठन मध्य प्रदेश की प्रतिमाह होने वाली मासिक बैठक बड़वानी जिले के जॉगर्स पार्क में रविवार को संपन्न हुई। जिसमें संगठन के सह सचिव वीरेन्द्र मेघवाल से प्राप्त जानकारी अनुसार इस बैठक में प्रतिमाह अनुसार समाज के संग्रहण निधि का संग्रहण किया गया साथ ही साथ बैठक में उपस्थित पदाधिकारियो द्वारा कयी निर्णय लिये गये। जिसमें मेघवाल समाज के मांगलिक भवन निर्माण कार्य प्रारंभ करने, सक्रिय साथियों की संगठन मे भागीदारी, बैठकों मे पदाधिकारिओ की सो प्रतिशत उपस्थिति सहित ओर भी सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गयी । बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष राजेश मेघवाल, प्रदेश संयोजक रामलाल मेघवाल, उपाध्यक्ष हिरा मेघवाल,सचिव राजु मेघवाल, संयुक्त सचिव मन्नालाल मेघवाल,कोषाध्यक्ष कमलेश मेघवाल,सह सचिव वीरेन्द्र मेघवाल, महासचिव रुपेश मेघवाल सहित अन्य समाज जन शामिल हुए । बैठक का संचालन हिरा मेघवाल ने किया ओर अंत मे आभार व्यक्त रुपेश मेघवाल ने किया।