ओंकारेश्वर से इंदौर चलने वाली बस बोलेरो से टकराई, दो गंभीर रूप से घायल

छोटू चौहान बौद्धिक भारत खंडवा

ओंकारेश्वर से इंदौर चलने वाली बस ओकार दर्शन ट्रेवल्स की बस बोलोरो कlर से सुबह 9:00 के आसपास जा टकराई बोलोरो गाड़ी में बोलोरो गाड़ी का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हैं, दलबल के साथ बड़वा टी आई बलराम राठौड़ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल बड़वा पहुंचाया गया, जहां से दो गंभीर रूप से घायलों को तत्काल इंदौर रेफर किया गया अन्य लोगों को भी चोटें आई घटना स्थल बड़वाह के समीप मनिहार ग्राम के नजदीक की हे सूत्रों की माने तो कई बसो का परमिट टी पी.हे बस स्टेशन ओंकारेश्वर से यात्री सवारी भरकर इंदौर रवाना हुई थी बता दे कि विगत पांच महा से ओंकारेश्वर तीर्थ स्थल से लगातार अवैधानिक यात्री बसें संचालित होने की खबरें लगातार प्रकाशित होने के बावजूद परिवहन विभाग कोई भी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।

Comments (0)
Add Comment