रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी
बड़वानी 30 जुलाई 2024/मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग सहित अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने 45 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा आवेदनों के निराकरण करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।सहायता राशि दिलवाई जाये,जनसुनवाई में ग्राम जाहूर निवासी श्रीमती मीराबाई ने आवेदन देकर बताया कि मेरे पति की मृत्यु 13 अगस्त 2023 को आकस्मिक रूप से हो गई है। मेरे पति का संबल योजना में पंजीयन भी है, परन्तु अभी तक मुझे योजनान्तर्गत आर्थिक सहायता नही मिली है। उनके चार बच्चे है, जिसका भरण पोषण करने में उन्हे आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अतः उन्हे योजनान्तर्गत आर्थिक सहायता दिलवाई जाये । इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने आवेदन को श्रम अधिकारी को भेजकर निराकरण करने के निर्देश दिये ।अनुकम्पा नियुक्ति दिलवाई जाये, जनसुनवाई में बड़वानी निवासी श्रीमती अन्नपूर्णा खरते ने आवेदन देकर बताया कि उनके पति श्री विक्रसिंह खरते शासकीय माध्यमिक विद्यालय पांचपुला दक्षिण में माध्यमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। स्कूल में कार्य के दौरान 14 फरवरी 2022 को उनका स्वर्गवास हो गया था। उन्होने अनुकम्पा नियुक्ति हेतु 7 दिसम्बर 2023 को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बड़वानी में आवेदन प्रस्तुत किया था। उनकी योग्यता अनुसार उन्हे सहायक ग्रेड-3 के पद पर नियुक्ति दी जा सकती है। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बड़वानी जिले में सहायक ग्रेड-3 का पद रिक्त नही होने की सूचना दी गई। इस संबंध में जब उन्होने भोपाल पत्राचार किया कि उन्हे किसी भी विभाग में सहायक ग्रेड-3 पर नियुक्ति दी जाये। तो भोपाल से अनुकंपा नियुक्ति हेतु एनओसी मांगी गई। उन्होने सहायक आयुक्त कार्यालय में एनओसी के लिए आवेदन दिया परन्तु अभी तक उन्हे एनओसी प्राप्त नही हुई है। इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने आवेदन को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बड़वानी को भेजकर निराकरण करने के निर्देश दिये ।बिजली बिल की राशि कम करवाई जाये -जनसुनवाई में बस स्टेण्ड बड़वानी निवासी श्रीमती कमलाबाई पति बाबुलाल ने आवेदन देकर बताया कि मेरे घर का बिजली प्रतिमाह 5 से 7 सौ रूपये आ रहा है। मै वृद्ध एवं बेरोजगार हूॅ । इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के कार्यपालन यंत्री बड़वानी को आवेदन भेजकर मीटर की जांचकर निराकरण करने के निर्देश दिये ।