ग्रामीण ने हौसला दिखाते हुए बचाई जान
पुलिया पार करने के दौरान तेजी से बढा नदी में जल स्तर, गांव भुलगांव में चीतल नदी की घटना
मुकेश शर्मा बौद्धिक भारत खरगोन
मानसून अब धीरे-धीरे जोर पकडने लगा। पिछले कुछ दिनों में लगातार हो रही बारिश से नदी नालो का जलस्तर बढने लगा है। ऐसे में लोगों की थोडी सी लापरवाही घातक साबित हो सकती है। गांव बालिया अंबा में उपरी पहाड़ी पर रात से लगातार बारिश के चलते नदी का जलस्तर बढ गया है। इसे लेकर आसपास के सभी गांवो में सूचना दी गई थी कि नदी में पानी का स्तर बढेगा। ऐसे में गांव भुलगांव में बहने वाली चीतल नदी का जल स्तर भी बढ गया। जिसमें एक छात्रा जल स्तर बढने से पुलिया में फंस गई। जानकारी के अनुसार छात्रा महक पिता जर्रार खान शासकीय स्कूल बेड़िया में पड़ती है। सुबह बेड़िया कोचिंग के लिए गई थी। वापस आने के दौरान चीतल नदी में तेजी से जलस्तर बढा। उस समय छात्रा पुलिया पार कर रही थी और तेजी से पानी पुलिया पर बढने लगा और छात्रा बीच में फंस गई। ऐसी स्थिति में निवासी जफर पठान ने अपनी जान पर खेलकर महक को बचाया। छात्रा ने बताया जब वह पुलिया पार कर रही थी तक नदी में पानी कम था लेकिन बीच में आते ही पानी एकदम से बढ गया और वह फंस गई। ग्रामीणों ने बताया यदि कुछ समय की भी देरी हो जाती तो हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था। उन्होंने जफर के इस कार्य पर हर्ष जताया।