आवारा पशु घूमते हुए पाये जाने पर नगर निकाय द्वारा पशुओं को पकड़ा जायेगा, पशु मालिकों पर भी लगाया जायेगा जुर्माना

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

बड़वानी 25 जुलाई 2024/नगर के समस्त पशुपालको को सूचित किया जाता है कि नगर में कई पालतू मवेशी नगर के मुख्य मार्गाे, गलियों में विचरण करते पाये जाते है। इससे नागरिकों को आवागमन तथा यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है। साथ ही मवेशियों द्वारा नागरिकों को तथा सम्पत्ति को नुकसान पहुचाने की शिकायतें भी प्राप्त हो रही है। इस संबंध में समस्त पशुपालक अपने मवेशी अपने परिसर में ही बांधकर रखे। सड़कों, गलियों में मवेशियों के आवारा घूमते पाये जाने पर निकाय द्वारा पकड़कर गौशालाओं में छोड़ा जायेगा तथा पशु मालिकों पर जुर्माना आरोपित किया जावेगा।

Comments (0)
Add Comment