छोटू चौहान बौद्धिक भारत खंडवा
इंदौर इच्छापुर हाईवे पर बड़वाह नगर से 8 किलोमीटर दूर ग्राम सनावद से इंदौर जा रही शर्मा ट्रेवल्स की बस सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। इस टक्कर में ड्राइवर सहित बस के केबिन में बैठे यात्रियों को चोट आई है। जिन्हें 108 एंबुलेंस से बड़वाह के सिविल अस्पताल लाया गया। हादसे में करीब 12 लोग घायल हुए हैं जिसमें मानकर समाज संगठन के अध्यक्ष बसंती लाल बघेल भी घायल हुए हैं प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक बस अन्य वाहन को ओवरटेक कर रही थी तभी कावड़ यात्रियों को बचाने में सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। 108 एंबुलेंस राहुल सावन ने बताया कि घटना मनिहार व उमरिया चौकी के बीच में हुई है एक दर्जन घायलों को बड़वाह के सिविल अस्पताल लाया गया बस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल होने के कारण इंदौर रेफर किया गया है। कलेक्टर के आदेश के बावजूद भारी भरकम वाहन इंदौर इच्छापुर हाईवे पर बैखौफ धड़ल्ले से दौड़ रहे तेजाजी नगर से लगाकर ओंकारेश्वर रोड से खड़वा तक भारी भरकम वाहनों का आवागमन पर हर साल कलेक्टर के आदेश से प्रतिबंध रहता है।